मेलबर्न टेस्‍ट में फिर भिड़े विराट कोहली और मिशेल जानसन

मेलबर्न : भारत के उपकप्‍तान विराट कोहली और ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल जानसन के बीच वाकयुद्ध बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. तीसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गये, दोनों के बीच आज चौथे दिन भी द्वंद युद्ध जारी रहा. मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों की छींटाकशी पर नाराजगी जताने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 4:47 PM

मेलबर्न : भारत के उपकप्‍तान विराट कोहली और ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल जानसन के बीच वाकयुद्ध बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. तीसरे टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से भिड़ गये, दोनों के बीच आज चौथे दिन भी द्वंद युद्ध जारी रहा.

मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों की छींटाकशी पर नाराजगी जताने के एक दिन बाद भारतीय उप कप्तान विराट कोहली आज एक बार फिर मिशेल जानसन को निशाना बनाते नजर आये और उन्होंने घरेलू टीम के इस तेज गेंदबाज को संभवत: उस समय कुछ कहा जब वह आउट होकर वापस लौट रहा था.

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 68वें ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी ने जानसन को आउट किया. इसके बाद कोहली को बल्लेबाज को कुछ कहते हुए देखा गया. वापस लौटते हुए जानसन ने भी कुछ कहा लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने कोहली को कुछ कहा या अंपायर से शिकायत की क्योंकि दोनों मैदानी अंपायरों ने बात में भारतीय उप कप्तान के साथ बात की.
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढत को 326 रन तक पहुंचा दिया है और तीसरा टेस्ट रोमांचक अंत की ओर बढ रहा है. मैदान पर हमेशा आक्रामक रवैया दिखाने वाले कोहली ने कल कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के उन्हें ‘बिगडैल लडका’ कहने से उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी खेली.

Next Article

Exit mobile version