मेलबर्न : भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को लक्ष्य का पीछा करना काफी कठिन हो सकता है. अश्विन ने बताया कि ड्रेसिंग रुम का माहौल काफी खुशनुमा है.
ऑस्ट्रेलिया ने आज का मैच खत्म होने तक 326 रन की बढ़त ले चुका है. अश्विन ने कहा कि पांचवें और आखिरी दिन लक्ष्य का पीछा करना कठिन हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन आज सात विकेट पर 261 रन बना लिये. शान मार्श 62 और रियान हैरिस आठ रन बनाकर खेल रहे हैं.
अश्विन ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,हमें नहीं पता कि मैच का नतीजा क्या निकलेगा लेकिन हम काफी सकारात्मक हैं. कल सुबह हम उन्हें जल्दी आउट कर देंगे या वे हमारे लिये लक्ष्य तय करेंगे. हम पाजीटिव सोच के साथ उतरेंगे. फिर देखते हैं कि क्या होता है.
उन्होंने कहा , आखिरी दिन कोई भी स्कोर कठिन होगा. यह टेस्ट मैच है और आपके खेल के हर पहलू की इसमें परीक्षा होती है. यह कठिन होगा लेकिन हम इसके लिये तैयार हैं. हम यहां जीतने आये हैं और सकारात्मक होकर खेलेंगे.टीम के आज के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा , ईशांत ने अच्छी गेंदबाजी की.
बारिश के ब्रेक के बाद उसने तीन स्पैल डाले और उसकी लाइन और लैंग्थ बेहतरीन थी. अश्विन ने कहा , मेरी भूमिका में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. विकेट ज्यादा टूटा नहीं है लिहाजा विकेट लेने के लिये मुझे अधिक कल्पनाशीलता से काम लेना होगा. टेस्ट क्रिकेट में 2011 में पदार्पण करने के बाद से टीम के भीतर बाहर होते रहे अश्विन का मानना है कि चीजें सही दिशा में जा रही हैं.
उन्होंने कहा , मैने टीम के बाहर काफी समय बिताया है और यह आठ दस महीने काफी कठिन थे यह हालांकि भविष्य के लिये मुझे तैयार करने के नजरिये से अहम रहे. मैं गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रवि शास्त्री और मैनेजर अरशद अयूब से बात कर रहा था जिन्होंने मेरी काफी मदद की.