भारतीय क्रिकेट जगत के इतिहास पर अगर गौर करें, तो हम पायेंगे कि भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान है. उसके साथ जब भी मैच खेला जाता है, तो हर खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देने की कोशिश करता है और अगर वह ऐसा करने में असफल रहता है, तो दर्शक उसे जितना ज्यादा कोसते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह खुद को कोसता है.
यही कारण है कि जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है, तो दर्शक सांस रोककर मैच देखते हैं और एक बॉल भी मिस नहीं करना चाहते हैं. पाकिस्तान के बाद जिस टीम के साथ भारत का मैच सर्वाधिक लोकप्रिय होता है, वह है ऑस्ट्रेलिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ भी भारतीय क्रिकेटर अपना बेस्ट देना चाहते हैं और देते हैं. आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर बीस रही है, इस बात का उन्हें अभिमान है.
भारत जब भी ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेलता है, उसे ऑस्ट्रेलिया के अहंकार का भी सामना करना पड़ता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्तमान में खेली जा रही श्रृंखला में भी भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई घमंड से रूबरू होना पड़ रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली और मिशेल जानसन के बीच बकझक हो गयी थी.
कोहली ने जाहिर किया कि ऑस्ट्रेलियाई उन्हें बिगड़ैल लड़का बता रहे थे और जानसन ने जानबूझकर उनपर बॉल थ्रो किया. इन तमाम घटनाक्रमों के बीच एक बात जो सबसे महत्वपूर्ण है, वह है भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन. यहां हम बात कर रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा और इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़े हैं.
सचिन तेंदुलकर : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक जड़े हैं. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक छह जनवरी 1992 को सिडनी में नाबाद 148 बनाया था. फिर 3 फरवरी 1992 को पर्थ में 114 रन बनाये. नौ मार्च 1998 को चेन्नई में 155 रन,26 मार्च 1998 को बेंगलुरु में 177 रन, 28 दिसंबर 1999 को मेलबर्न में 116 रन, 20 मार्च 2001 को चेन्नई में 126 रन, चार जनवरी 2004 को सिडनी में 241 रन, चार जनवरी 2008 में सिडनी में154 रन, 25 जनवरी 2008 में एडीलेड में 153 रन, छह नवंबर 2008 को नागपुर में 109 रन और 11 अक्तूबर 2010 को बेंगलूरु में 241 रन बनाये थे.
सुनील गावस्कर : भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट शतक में से आठ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाये हैं. गावस्कर ने दो दिसंबर 1977 को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रन बनाये थे. पर्थ में 16 दिसंबर 1977 को 127 रन और 30 दिसंबर 1977 को मेलबर्न में 118 रन बनाये थे. 13अक्तूबर 1979 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 115 रन, तीन नवंबर 1979 को 123 रन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में. 13 दिसंबर 1983 को एडीलेड ग्राउंड में 166 रन बनाये थे. जबकि दो जनवरी 1986 में सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड में गावस्कर ने 166 रन बनाये थे, जबकि 15 अक्तूबर 1986 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 103 रन बनाये थे.
वीवीएस लक्ष्मण : भारतीय क्रिकेट के वेरी-वेरी स्पेशल बैट्समैन वीवीएस लक्ष्मण ने अपने टेस्ट जीवन में 17 शतक बनाये हैं, जिनमें से छह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट शतक सिडनी में चार जनवरी 2000 में 167 रन बनाये थे. फिर ईडन गार्डन में13 मार्च वर्ष 2001में 281 रन,14 दिसंबर 2003 को एडीलेड में 148 रन, तीन जनवरी 2004 को सिडनी में 178 रन, 3जनवरी 2008 को सिडनी में 109 रन और 30 अक्तूबर 2008 को दिल्ली में 200 रन बनाये थे.
विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट के भविष्य माने जाने वाले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक पांच शतक बनाये हैं, जिनमें से तीन शतक उन्होंने वर्तमान में खेले जा रहे टेस्ट श्रृंखला में बनाये हैं. इससे पहले कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक 24 जनवरी 2012 में एडीलेड में 112 रन बनाये थे. उसके बाद 22 फरवरी 2013 में चेन्नई में कोहली ने 107 रन बनाये थे. वहीं इस श्रृंखला में एडीलेड में दो और मेलबर्न में एक शतक कोहली ने जड़ा है. भारतीय दर्शकों को उम्मीद है कि विराट कोहली सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे.