11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर चला वीरु का बल्‍ला, रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक, चयनकर्ताओं को दिया जवाब

नयी दिल्ली : विश्व कप 2015 से बाहर किये गये खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बल्‍ला अंतत: अपना मुंह खोल दिया है. सहवाग ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच में आज शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. वीरेंद्र सहवाग अपने होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान में खेलते हुए 148 गेंद में 105 रनों की पारी […]

नयी दिल्ली : विश्व कप 2015 से बाहर किये गये खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का बल्‍ला अंतत: अपना मुंह खोल दिया है. सहवाग ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच में आज शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा है. वीरेंद्र सहवाग अपने होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला मैदान में खेलते हुए 148 गेंद में 105 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्‍होंने शानदार 14 चौके जड़े.

रणजी ट्रॉफी में अब-तक सहवाग का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. पहले दो मैचों में सहवाग ने 9 और 64 रनों की पारी खेली है. लेकिन आज उन्‍होंने संभलकर खेलते हुए शानदार शतक लगाया है. वीरेंद्र सहवाग का यह शतक न केवल उनें कैरियर के लिए खास बल्कि उन्‍होंने आज के प्रदर्शन से विश्व कप चयनकर्ताओं को भी जवाब दे दिया है. ज्ञात हो कि आगामी विश्व कप 2015 के लिए विश्व कप के लिए भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग को जगह नहीं दिया गया है.

सहवाग के अलावा हरभजन सिंह,युवराज सिंह,गौतम गंभीर और जहिर खान को भी विश्व कप टीम में जगह नहीं दिया गया है. इन खिलाडियों के नहीं चुने जाने के बाद इसके कैरियर पर प्रशनचिह्न खड़ा हो गया था. बहरहाल सहवाग के शानदार शतक के दम पर दिल्‍ली ने गुजरात के खिलाफ खेलते हुए रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 361 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा कर लिया है. दिल्‍ली ने टॉस जीत और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए दिल्‍ली ने शानदार प्रदर्शन किया और दो बल्‍लेबाजों ने शतक जडा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें