13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”कैप्‍टन कूल” धौनी ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की, क्रिकेट जगत को किया हैरान

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज मेलबर्न टेस्‍ट के बाद टेस्‍ट किक्रेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. वे चौथा टेस्‍ट मैच नहीं खेलेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी कप्‍तानी पर सवाल उठाये जा रहे थे.बीसीसीआई ने धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा […]

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज मेलबर्न टेस्‍ट के बाद टेस्‍ट किक्रेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. वे चौथा टेस्‍ट मैच नहीं खेलेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी कप्‍तानी पर सवाल उठाये जा रहे थे.बीसीसीआई ने धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की जानकारी दी. बीसीसीआई ने धौनी के टेस्‍ट मैच में योगदान के लिए शुक्रिया कहा है. साथ ही बयान देकर जानकारी दी है कि धौनी वनडे और टी-20 में खेलते रहेंगे और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और अंतिम टेस्‍ट मैच में विराट कोहली कप्‍तानी करेंगे.

पूर्व कप्‍तान सौरभ गांगुली ने तो यहां तक कह दिया था कि वे टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी करते हुए कुछ दिनों से जूझ रहे हैं.पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने भी उनकी कप्‍तानी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी विराट कोहली को सौंप देनी चाहिए. धौनी के संन्‍यास की घोषणा के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्‍ट मैच में उप कप्‍तान विराट कोहली कप्‍तानी करेंगे.

ज्ञात हो कि भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया में मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीनों टेस्‍ट हारकर बोर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी भी गवां दी है. शायद इसी वजह से धौनी ने टेस्‍ट टीम से संन्‍यास की घोषणा कर दी हो. बहरहाल धौनी के संन्‍यास की घोषणा से क्रिकेट जगत को गहरा आघात लगा है.

* धौनी के टेस्‍ट कैरियर पर एक नजर

महेंद्र सिंह धौनी मेलबर्न टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों मैच ड्रॉ रहने के बाद आज टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वह वनडे और टी-20 खेलते रहेंगे और इस प्रारूप में कप्‍तानी भी करते रहेंगे. धौनी की टेस्‍ट क्रिकेट में योगदान की बात करें तो धौनी पूर्व क्रिकेटरों पर भारी पड़ेंगे. धौनी को भारत की ओर से सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल किया जाता है.

महेंद्र सिंह धौनी को सौरभ गांगुली के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्‍तानों में हैं. धौनी ने अपने टेस्‍ट कैरियर में 90 मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने बतौर कप्‍तान 60 मैच खेले हैं. 60 मैचों में उन्‍होंने 27 मैचों में टीम को जीत दिलायी, 18 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 15 मैचों बेनतीजा रहा.

धौनी ने कैरियर का पहला टेस्‍ट मैच 2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ डेब्‍यू किया और 26 दिसंबर को उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम टेस्‍ट मैच खेला. 251 वें टेस्‍ट क्रिकेट महेंद्र सिंह धौनी ने 90 टेस्‍ट मैचों में 4,876 रन बनाये, जिसमें उन्‍होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाये. टेस्‍ट क्रिकेट में उन्‍होंने बतौर विकेटकीपर 256 कैच और 38 स्‍टंप किया.

* धौनी ने हमेशा फ्रंट में रहकर कप्‍तानी की है : गावस्‍कर

पूर्व भारतीय कप्‍तान और दुनिया के महान क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर को महेंद्र सिंह धौनी के टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा से झटका लगा है. उन्‍होंने कहा कि धौनी हमेशा फ्रंट पर कप्‍तानी की है. उनकी मैदान पर धैर्य के साथ फैसला लेने की प्रशंसा की जानी चाहिए. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के बीच में संन्‍यास की घोषणा करना आश्चर्य की बात है.

* धौनी ने सही समय में टेस्‍ट से संन्‍यास की घोषणा की : चंचल भट्टाचार्य

महेंद्र सिंह धौनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा को सही ठहराया है. उन्‍होंने कहा कि धौनी ने सही समय में टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. हालांकि चंचल भट्टाचार्य ने धौनी पर कप्‍तानी से हटने के लिए दबाव की बात से इनकार किया है. उन्‍होंने कहा कि धौनी पर कप्‍तानी छोड़ने का कोई दबाव नहीं था. उन्‍होंने कहा कि धौनी अपने चोट से काफी परेशान था और उन्‍होंने सही समय में टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें