मेलबर्न टेस्ट बना अखाड़ा, पूरे मैच विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बीच होता रहा वाकयुद्ध
मेलबर्न : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज यहां एमसीजी में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वाकयुद्ध में उलझ गए. यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और वह पारी के पांचवें ओवर में रन आउट होने से […]
मेलबर्न : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली आज यहां एमसीजी में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ वाकयुद्ध में उलझ गए. यह घटना भारत की दूसरी पारी के दौरान हुई जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और वह पारी के पांचवें ओवर में रन आउट होने से बच गए.
कोहली ने मिशेल जानसन की गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन के लिए दौड पडे लेकिन दूसरे छोर पर खडे मुरली विजय रन के लिए आगे नहीं आए. डेविड वार्नर ने गेंद को पकडा लेकिन उनकी थ्रो खराब थी जिससे कोहली क्रीज पर वापस लौटने में सफल रहे.
इस घटना के बारे ब्रेड हैडिन कोहली की ओर इशारा करते हुए ताली बजाकर कहते नजर आए, यह सब तुम्हारे लिए है. यह सब कुछ तुम्हारे लिए है. कोहली को इसके बाद अंपायरों की ओर इशारा करते हुए देखा गया. वह संभवत: खिलाडियों की छींटाकशी के बारे में बता रहे थे जो चैनल नाइन के स्टंप माइक्रोफोन पर भी सुनी गई.
इससे पहले रविवार को कोहली ने कहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों ने ‘बिगडैल बच्चा’ कहा था कि जिसके बाद उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 169 रन की पारी खेली. कोहली ने इसके बाद सोमवार को जानसन के आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय उन्हें कुछ कहा था.