महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से गौरवान्वित और दुखी हैं रांचीवासी
रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले से एक ओर रांचीवासी जहां दुखी हैं वहीं वे गर्व का अनुभव भी कर रहे हैं. उनके प्रशंसकों का मानना है कि यह फैसला उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है. वे हमेशा सही समय पर सही निर्णय […]
रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी ने आज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले से एक ओर रांचीवासी जहां दुखी हैं वहीं वे गर्व का अनुभव भी कर रहे हैं. उनके प्रशंसकों का मानना है कि यह फैसला उनके व्यक्तित्व के अनुरूप है. वे हमेशा सही समय पर सही निर्णय लेते हैं और उसी का प्रदर्शन उन्होंने एक बार फिर किया है.
सुभाष डे (वरिष्ठ खेल पत्रकार) : रांची के वरिष्ठ खेल पत्रकार सुभाष डे ने कहा कि सीरीज के बीच में संन्यास का यह फैसला टीम के लिए अच्छा नहीं है. जहां तक बात संन्यास की है, तो उन्होंने बहुत पहले इसके संकेत दिये थे कि विश्वकप 2015 से पहले वे एक फॉरमेट छोड़ेंगे. लेकिन अब सवाल यह है कि धौनी का टीम में विकल्प कौन है. कोहली कप्तान होंगे, लेकिन उनमें परिपक्वता का अभाव है. धौनी के जैसा विकेट कीपर भी अभी टीम में नहीं है. उनकी बैटिंग का भी जवाब नहीं था, अब इन सारे मोर्चों पर टीम को नयी तलाश करनी होगी.
संदीप मिश्रा (खिलाड़ी) : संदीप का मानना है कि एक खिलाड़ी के नाते उनके लिए यह खबर आहत करने वाली है. अभी धौनी को और क्रिकेट खेलना चाहिए था, मेरी समझ से उन्हें अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. धौनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उनके योगदान को भूलना नामुमकिन है.
दीपांशु अमिताभ : जेवीएम श्यामली के छात्र दीपांशु अमिताभ का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी का संन्यास लेना निराश करने वाली खबर है. लेकिन यह संन्यास उन लोगों के मुंह पर ताला लगा देगा, जो बेवजह उसकी आलोचना करते थे.
राहुल श्रीवास्तव : धौनी ने शानदार फैसला किया. हमें गर्व है. हां,उनके संन्यास लेने पर अफसोस जरूर है.