इमरान खान ने रिपोर्टर से किया निकाह!
इसलामाबाद : क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने पाकिस्तान की एक टीवी एंकर से शादी निकाह कर ली है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नवंबर में भी रेहाम खान से उनके निकाह की चर्चा थी, लेकिन तब उन्होंने इसे अफवाह बताया था. पर, इस बार वह खामोश हैं. […]
इसलामाबाद : क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने पाकिस्तान की एक टीवी एंकर से शादी निकाह कर ली है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. नवंबर में भी रेहाम खान से उनके निकाह की चर्चा थी, लेकिन तब उन्होंने इसे अफवाह बताया था. पर, इस बार वह खामोश हैं. रेहाम डॉन न्यूज से जुड़ी हैं.
खबर है कि रेहान खान आज टीवी से भी जुड़ी थी और बीबीसी लंदन में भी सेवा दे चुकी है. गौरतलब हो कि इमरान खान की यह दूसरी शादी है. इमरान खान की पहली पत्नी जेमीमा खान थी. दोनों के बीच 2004 में तलाक हो गया. दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गये. इमरान खान क्रिकेट के बाद राजनीति में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की और जेमीमा ने पत्रकार के रूप में कैरियर की शुरूआत की. फिलहाल रेहान खान जो उनकी पत्नी बनीं हैं, बताया जा रहा है कि इमरान खान से 19 साल की छोटी हैं.