पूर्व क्रिकेटर प्रसन्‍ना ने कहा, धौनी को श्रृंखला के बाद संन्यास लेना चाहिए था

बेंगलूर : अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि धौनी शानदार कप्तान था उसने भारतीय टीम को नयी उचांईयों तक पहुंचाया. प्रसन्ना ने कहा, टाइगर पटौदी और सौरव गांगुली में भी टीम को मजबूत बनाने के गुण थे लेकिन धौनी ने टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:29 PM

बेंगलूर : अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने कहा कि धौनी शानदार कप्तान था उसने भारतीय टीम को नयी उचांईयों तक पहुंचाया.

प्रसन्ना ने कहा, टाइगर पटौदी और सौरव गांगुली में भी टीम को मजबूत बनाने के गुण थे लेकिन धौनी ने टीम को नयी उंचाईयों तक पहुंचाया. हम टेस्ट में नंबर एक रहे और इसके अलावा हमने वनडे और टी20 विश्व कप जीते. उन्होंने कहा, धौनी के संन्यास लेने से मैं हैरान हूं.

अमूमन कप्तान श्रृंखला समाप्त होने के बाद संन्यास लेता है. विराट कोहली अब भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. उनके बारे में प्रसन्ना ने कहा, कोहली में धौनी और गांगुली दोनों के आक्रामक गुण है लेकिन उन्हें रणनीतिक भी बनना होगा जो कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय कप्तान के लिये बेहद जरुरी होता है. ड्रेसिंग रुम में अपने खिलाडियों के साथ आक्रामक होना अच्छा है लेकिन मैदान पर विरोधी खिलाडियों के साथ ऐसा करना सही नहीं है.

Next Article

Exit mobile version