महेंद्र सिंह धौनी ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकार्ड, कप्तान के रूप में बनाया सर्वाधिक रन
मेलबर्न : महेंद्र सिंह धौनी ने आज टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. लेकिन उन्होंने जाते-जाते ऐसा कारनामा कर दिया है कि उन्हें लोग सदियों याद रखेंगे. धौनी ने कप्तान के रुप में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकार्ड को तोडकर लंबी अवधि की क्रिकेट को अलविदा […]
मेलबर्न : महेंद्र सिंह धौनी ने आज टेस्ट क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. लेकिन उन्होंने जाते-जाते ऐसा कारनामा कर दिया है कि उन्हें लोग सदियों याद रखेंगे. धौनी ने कप्तान के रुप में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने के सुनील गावस्कर के भारतीय रिकार्ड को तोडकर लंबी अवधि की क्रिकेट को अलविदा कहा.
धौनी ने आज भारत की दूसरी पारी में नाबाद 24 रन बनाये और इस दौरान उन्होंने दो नये रिकार्ड बनाये. कप्तान के रुप में उनके कुल रनों की संख्या 3454 पर पहुंची जो भारत की तरफ से नया रिकार्ड है. इससे पहले का रिकार्ड सुनील गावस्कर (3449 रन) के नाम पर था. धौनी ने 60 और गावस्कर ने 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की.
इसके साथ ही धौनी कप्तान के रुप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. उनके नाम पर 10,018 रन दर्ज हैं. इस तरह से वह रिकी पोंटिंग (15440), ग्रीम स्मिथ (14878), स्टीफन फ्लेमिंग (11561) और एलन बोर्डर 11062 के क्लब में शामिल हो गये.
यही नहीं धौनी ने विकेट के पीछे भी नये रिकार्ड के साथ टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच में नौ शिकार (आठ कैच और एक स्टंप) किये. वह एक मैच में नौ शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं.