नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज अभी दो तीन साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता था.
धौनी के लंबी अवधि के प्रारूप से संन्यास लेने पर टिप्पणी करते हुए लक्ष्मण ने एनडीटीवी से कहा, वह अब भी वनडे कप्तान है और भारत को विश्व कप में उनकी जरूरत पड़ेगी जहां भारतीय टीम खिताब का बचाव करने के लिए खेलेगी.
लेकिन मेरी निजी राय है कि वह अभी दो तीन साल और खेल सकते थे क्योंकि भारत को अगले साल घरेलू सरजमीं पर काफी टेस्ट खेलने हैं तथा वह फिर से भारत को शीर्ष पर पहुंचा सकते थे. उन्होंने कहा, दुनिया उन्हें ऐसे कप्तान के रूप में याद करेगी जिन्होंने पूरे दबदबे के साथ कप्तानी की.
वह बल्ले से मैच विजेता है और विकेटकीपिंग की उनकी खास शैली है. वह हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहता था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहे. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि धौनी का योगदान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो हासिल किया वह बेमिसाल है. उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.