विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की आक्रामकता देखी ही कहां है : डेरेन लीमैन
मेलबर्न : महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर विराट कोहली को सौंप दी गयी है. विराट कोहली आक्रामक क्रिकेट खेलने में यकीन करते हैं और उनके इस रवैये पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि उनकी टीम भारत के नव नियुक्त कप्तान द्वारा तैयार किये […]
मेलबर्न : महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की बागडोर विराट कोहली को सौंप दी गयी है. विराट कोहली आक्रामक क्रिकेट खेलने में यकीन करते हैं और उनके इस रवैये पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि उनकी टीम भारत के नव नियुक्त कप्तान द्वारा तैयार किये गये माहौल को पसंद कर रही है. कोहली छह जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. यह पूछने कि क्या ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में कोहली से वैसी की प्रतिक्रिया मिली थी जैसी कि भारत को ब्रिसबेन में मिशेल जानसन से छींटाकशी करने पर मिली थी, लीमैन ने मजाकिया लहजे में कहा, हमने विराट कोहली के साथ अब तक शुरुआत भी नहीं की है.
लीमैन ने हालांकि बाद में गंभीर होेते हुए कहा, यह रोमांचक श्रृंखला रही है. जब तब सब कुछ मैदान में रहे तब तक हमें कोई परेशानी नहीं है. हमें तो खुशी है कि दोनों टीमें कड़ा क्रिकेट खेल रही हैं. यह ऑस्ट्रेलिया के नजरिये से सुखद है क्योंकि हम ऐसा ही खेल खेलना चाहते हैं. लेकिन साथ ही हम चाहते हैं कि यह मैदान पर ही छूट जाये और बाहर नहीं आये.