टेस्ट रैंकिंग में 36वें स्थान पर रहते हुए रिटायर हुए धौनी, विराट कोहली भारत के टॉप क्रिकेटर
दुबई : महेंद्र सिंह धौनी आइसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 36वें स्थान पर रहते हुए रिटायर हुए हैं. धौनी के 581 अंक हैं. आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में घौनी के सर्वाधिक अंक 14 फरवरी, 2010 को रहे थे. तब धौनी के 662 अंक थे. स्थान के लिहाज से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 अक्तूबर, 2013 को रहा था. […]
दुबई : महेंद्र सिंह धौनी आइसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 36वें स्थान पर रहते हुए रिटायर हुए हैं. धौनी के 581 अंक हैं. आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में घौनी के सर्वाधिक अंक 14 फरवरी, 2010 को रहे थे. तब धौनी के 662 अंक थे. स्थान के लिहाज से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 अक्तूबर, 2013 को रहा था. तब धौनी 19वें स्थान पर रहे थे. धौनी ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास की घोषणा की थी.
* विराट को दो अच्छी पारियों का मिला फायदा
भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बाद चार स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गये हैं. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 169 जबकि दूसरी पारी में 54 रन बनाने वाले कोहली 737 रैंकिंग अंक के साथ भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं.
चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को भी क्रमश: 19वें और 20वें स्थान के साथ शीर्ष 20 में जगह मिली है. पुजारा को दो जबकि विजय को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 48 रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे भी 15 स्थान की लंबी छलांग के साथ 26वें पायदान पर पहुंच गये हैं.
* एबी डिविलयर्स शीर्ष पर
भारत के खिलाफ पहली पारी में कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 192 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ दो स्थान के फायदे से अपने कैरियर में पहली बार पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर कुमार संगकारा को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स चार स्थान फायदे से 24वें स्थान पर, वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट 11 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर, वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुअल्स सात स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर 13 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गये हैं.