15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्‍ट के लिए सिडनी पहुंची भारतीय टीम

सिडनी : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का अंतिम टेस्‍ट मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज सिडनी पहुंच गयी है. सिडनी पहुंचने के बाद सारा दिन इंडोर ही बिताया. इधर टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने के महेंद्र सिंह धौनी के फैसले को लेकर अटकलें लगती रही. धौनी के टेस्ट क्रिकेट से […]

सिडनी : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का अंतिम टेस्‍ट मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम आज सिडनी पहुंच गयी है. सिडनी पहुंचने के बाद सारा दिन इंडोर ही बिताया.

इधर टेस्ट क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने के महेंद्र सिंह धौनी के फैसले को लेकर अटकलें लगती रही. धौनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बीसीसीआई द्वारा की गई घोषणा के एक दिन बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मसले पर चुप्पी साधे रखी.

धौनी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस बारे में कुछ नहीं कहा. वह पुरस्कार वितरण समारोह के बाद टीम के साथ लौटे लेकिन मीडिया से बात नहीं की. धौनी ने अपने इस फैसले के बारे में किसी को संकेत नहीं दिया था लेकिन उन पर विदेशी सरजमीं पर खराब रिकार्ड के कारण टेस्ट कप्तानी छोडने का दबाव बनता जा रहा था. धौनी के संन्यास लेने के ऐलान की टाइमिंग को लेकर अटकलों का दौर जारी है कि आखिरी उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया.
ऐसी भी अटकलें हैं कि ड्रेसिंग रुम में हालात ठीक नहीं होने के कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट छोडना पडा. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा , कप्तानी छोडने का उनका फैसला सही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला गलत है. उन्होंने कहा , मैं हैरान हूं कि श्रृंखला के बीच में यह फैसला लिया गया. तीन टेस्ट हो चुके हैं और एक ही बाकी था. वह खेल सकते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें