रणजी ट्रॉफी : गुजरात को हराकर टॉप पर पहुंचा दिल्‍ली

नयी दिल्ली : बायें हाथ के स्पिनर वरुण सूद के दस विकेट की मदद से दिल्ली ने गुजरात को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के चौथे और आखिरी दिन आज एक पारी और 109 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया. दिल्ली की यह लगातार तीसरी और बोनस अंक के साथ दूसरी जीत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:19 PM

नयी दिल्ली : बायें हाथ के स्पिनर वरुण सूद के दस विकेट की मदद से दिल्ली ने गुजरात को रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच के चौथे और आखिरी दिन आज एक पारी और 109 रन से हराकर बोनस अंक हासिल किया.

दिल्ली की यह लगातार तीसरी और बोनस अंक के साथ दूसरी जीत है. दिल्ली के अब तक 20 अंक है और वह ग्रुप बी की तालिका में शीर्ष पर है. दिल्ली ने पहली पारी छह विकेट पर 425 रन पर घोषित की थी. जवाब में गुजरात की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई. फालोआन खेलते हुए गुजरात ने कल खेल समाप्त होने तक सात विकेट 152 रन पर गंवा दिये थे.
चौथे और आखिरी दिन आज दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. गुजरात की टीम अपने कल के स्कोर में सिर्फ 14 रन जोड सकी और 5.4 ओवर में 166 रन पर आउट हो गई. शिवम शर्मा ने आज दो विकेट लिये. उन्होंने कल के नाबाद बल्लेबाज जेसल कारिया (37) और प्रांजल सुतारिया (8) को आउट किया. अगले ओवर में सूद ने कुशांग पटेल (4) को पवेलियन भेजा. सूद ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लिये जबकि शिवम ने मैच में कुल छह विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version