सौरभ तिवारी का शतक, झारखंड ने केरल के खिलाफ ड्रॉ खेला
धनबाद : झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी के शानदार शतक के बाद भी झारखंड ने केरल के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया. केरल ने झारखंड के खिलाफ आज ड्रॉ रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक बना लिये. केरल के चार […]
धनबाद : झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी के शानदार शतक के बाद भी झारखंड ने केरल के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाया. केरल ने झारखंड के खिलाफ आज ड्रॉ रहे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक बना लिये.
केरल के चार मैचों में नौ अंक है जिसने तीन ड्रॉ खेले और एक मैच गंवाया जबकि झारखंड के तीन ड्रॉ के बाद पांच अंक हैं. झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने 188 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 125 रन बनाये.
केरल ने कल पहली पारी में 46 रन की बढ़त ले ली थी. झारखंड के 337 रन के जवाब में उसने 383 रन बनाये थे. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट पर 337 रन बना लिये थे. तिवारी के अलावा ईशांक जग्गी (51) और कुमार देबब्रत (39) ने भी उपयोगी पारियां खेली.