ह्यूज को सम्मानित करेगा एससीजी, कांसे की पट्टिका का अनावरण किया जाएगा

सिडनी : सिडनी क्रिकेट मैदान पर एक महीना पहले बाउंसर लगने के कारण अपनी जान गंवा बैठे फिलीप ह्यूज की याद में एससीजी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होने वाले आखिरी टेस्ट के दौरान एक कांसे की पट्टिका का अनावरण करेगा. पांच सप्ताह पहले इसी मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ह्यूज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:14 PM

सिडनी : सिडनी क्रिकेट मैदान पर एक महीना पहले बाउंसर लगने के कारण अपनी जान गंवा बैठे फिलीप ह्यूज की याद में एससीजी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होने वाले आखिरी टेस्ट के दौरान एक कांसे की पट्टिका का अनावरण करेगा.

पांच सप्ताह पहले इसी मैदान पर शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान ह्यूज को सीन एबट का बाउंसर लगा था. छह जनवरी से यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जाना है और इस दौरान सदस्यों के पवेलियन के सामने की दीवार पर ह्यूज की स्मृति में एक कांसे की पट्टिका का अनावरण किया जायेगा.

इसमें एससीजी पर ह्यूज के कैरियर का ब्यौरा होगा जहां उसने 2007 में न्यू साउथवेल्स के लिये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. सदस्यों के स्टैंड के बाहर ह्यूज के कैरियर की झांकी पेश करते 63 बल्ले भी रखे जायेंगे. ह्यूज ने अपनी आखिरी पारी में नाबाद 63 रन बनाये थे.

एससीजी म्युजियम में भी एक नुमाइश लगाई जायेगी जिसमें लोगों द्वारा ह्यूज को दी गई श्रृद्धांजलि होगी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ एलेस्टेयर निकोलसन ने कहा कि खिलाडियों के लिये इस मैदान पर लौटना कठिन होगा. उन्होंने कहा , एससीजी पर लौटना खिलाडियों के लिये चुनौतीपूर्ण होगा.

Next Article

Exit mobile version