धौनी के संन्यास पर अमिताभ ने कहा, आपने देश को कई बार गौरवान्वित किया
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर ट्वीट किया है कि उन्होंने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने लिखा है कि जो आपने किया, उसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने धौनी को उन उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया, जिसपर देश को […]
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर ट्वीट किया है कि उन्होंने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है.
उन्होंने लिखा है कि जो आपने किया, उसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने धौनी को उन उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया, जिसपर देश को गर्व है.
T 1722 – It requires courage and immense self assessment to accept that you are done. Thank you MS, you gave us all moments of great pride !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 30, 2014
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 30 दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि वे एकदिवसीय क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी को खरीदा था और दोनों उसके सहमालिक थे.