धौनी के संन्यास पर अमिताभ ने कहा, आपने देश को कई बार गौरवान्वित किया

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर ट्वीट किया है कि उन्होंने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने लिखा है कि जो आपने किया, उसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने धौनी को उन उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया, जिसपर देश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 12:33 PM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास पर ट्वीट किया है कि उन्होंने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है.

उन्होंने लिखा है कि जो आपने किया, उसके लिए काफी हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने धौनी को उन उपलब्धियों के लिए धन्यवाद दिया, जिसपर देश को गर्व है.

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 30 दिसंबर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि वे एकदिवसीय क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे. महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन के साथ महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नइयिन एफसी को खरीदा था और दोनों उसके सहमालिक थे.

Next Article

Exit mobile version