…जब बोल्ड कप्तान धौनी की आंखों से निकल पड़े आंसू

मेलबर्न :महेंद्र सिंहधौनी ने मंगलवार को जब मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया, तो उनकी आंखों में आंसू आ गये थे. अपने टीम साथियों को इस बारे में जानकारी देते हुए वे काफी भावुक हो गये थे. उन्होंने धीमी आवाज में टीम साथियों से कहा कि दोस्तों मैं टेस्ट क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:43 PM

मेलबर्न :महेंद्र सिंहधौनी ने मंगलवार को जब मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया, तो उनकी आंखों में आंसू आ गये थे. अपने टीम साथियों को इस बारे में जानकारी देते हुए वे काफी भावुक हो गये थे. उन्होंने धीमी आवाज में टीम साथियों से कहा कि दोस्तों मैं टेस्ट क्रिकेट छोड़ रहा हूं. इसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा पसर गया और किसी भी खिलाड़ी के मुंह से आवाज नहीं निकली. इसके बाद धौनी की आंखों का सागर बह निकला और टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपने आंसू नहीं रोक पाये.

इतने बड़े फैसले से पहले धौनी ने बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को फोन कर अपने फैसले की जानकारी दी. उन्होंने पटेल को कहा कि वे टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ ही इस फॉर्मेट से संन्यास भी ले रहे हैं. इस पर पटेल हैरान रह गये और उन्होंने वजह जाननी चाहिए, तो धौनी ने कहा कि यह फैसला उन्होंने सोच-समझ कर लिया है, लेकिन अपने साथी खिलाड़ियों से बताने के बाद ही आप इसका खुलासा कीजियेगा.

धौनी इसके बाद टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी अंतिम प्रेस कांफ्रेंस में गये और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान धौनी ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया, लेकिन संन्यास लेने का कहीं एहसास भी नहीं होने दिया. वे पूरे समय शांत रहे और सभी सवालों का जवाब दिया. इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में आये व अपने फैसले की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version