कुछ समय दीजिए, शीर्ष पर होगी टीम : रवि शास्त्री

सिडनी : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुकी है, लेकिन टीम निदेशक रवि शास्त्री का कहना है कि भारतीय टीम अभी युवा है और अगले 12 महीनों में यह एक बेहतर टीम बन कर उभरेगी और दुनिया की शीर्ष दो टीमों में नजर आयेगी. शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद मेलबर्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 2:48 PM

सिडनी : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा चुकी है, लेकिन टीम निदेशक रवि शास्त्री का कहना है कि भारतीय टीम अभी युवा है और अगले 12 महीनों में यह एक बेहतर टीम बन कर उभरेगी और दुनिया की शीर्ष दो टीमों में नजर आयेगी.

शुरुआती दोनों टेस्ट हारने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट के ड्रॉ रहने के साथ ही भारत के हाथों से चार मैचों की सीरीज फिसल गयी. शास्त्री ने कहा उन्हें सीरीज का परिणाम 0-3, 0-4 रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बशर्ते भारतीय टीम आक्रामक खेल जारी रखती है और अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाये रखने में सफल रहती है.

शास्त्री ने तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद कहा : मेरा सर्वाधिक ध्यान खिलाड़ियों के मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने पर केंद्रित है. सीरीज का परिणाम क्या रहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. शास्त्री ने अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की विशेष तौर पर सराहना की.
शास्त्री ने कहा : दो युवा खिलाड़ियों ने आक्रमण का जिम्मा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को उनके खिलाफ सावधान होना पड़ा. मैं उनके खेल के रवैये से खुश हूं. तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम की जैसी बल्लेबाजी रही, वह पिछले काफी समय से देखने को नहीं मिली थी. उन्होंने कहा : भारतीय टीम यहां सिर्फ प्रतिस्पर्द्धा करने नहीं, बल्कि जीतने आयी थी. मेरी बात दर्ज कर लें कि इस टीम को सिर्फ 12 महीने दीजिये और यह दुनिया की शीर्ष दो टीमों में होगी.

Next Article

Exit mobile version