18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली और धौनी के बीच कोई विवाद नहीं : रवि शास्त्री

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद पहली बार टीम निदेशक रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का धौनी के संन्यास से कोई लेना-देना नहीं है. शास्त्री ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि कोहली और धौनी के […]

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास के बाद पहली बार टीम निदेशक रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का धौनी के संन्यास से कोई लेना-देना नहीं है.

शास्त्री ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा है कि कोहली और धौनी के बीच कोई विवाद नहीं है. कोहली धौनी की बहुत इज्जत करता है. उन्होंने कहा कि मीडिया में इन दोनों के बीच विवाद की जो खबरें आ रही हैं, वे पूरी तरह मनगढ़ंत हैं.

शास्त्री ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से धौनी के संन्यास का निर्णय उनके कद को और बढ़ाता है. उन्होंने 100 क्रिकेट मैच का रिकॉर्ड बनाने का भी नहीं सोचा. उन्हें लगा कि अब संन्यास ले लेना चाहिए और उन्होंने ले लिया.

पूरे विवाद पर सफाई देते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘मीडिया के कुछ लोग फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं जबकि इन दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं है. कोहली 5 साल से टीम में हैं और खिलाड़ी उन्हें अच्छी तरह जानते हैं.

रवि शास्त्री ने यह भी कहा कि अपने फैसले से धोनी ने क्रिकेट में अपने कद को और बढ़ा लिया है. उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलने का लालच कभी नहीं दिखाया, न ही किसी तरह कै कोई रिकॉर्ड बनाने की उनकी इच्छा थी. उनको लगा कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते और उन्होंने तुरंत फैसला कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें