सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर फिलिप ह्यूज की याद में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार पीडर सिडल
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया मंगलवार से एससीजी में अंतिम टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और ऐसे में तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा है कि उनकी टीम दिवंगत फिलिप ह्यूज की याद में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है जिनकी पांच हफ्ते पहले इसी मैदान पर बाउंसर लगने से मौत हो गयी थी. सिडनी क्रिकेट […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया मंगलवार से एससीजी में अंतिम टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और ऐसे में तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा है कि उनकी टीम दिवंगत फिलिप ह्यूज की याद में अच्छा प्रदर्शन करने को तैयार है जिनकी पांच हफ्ते पहले इसी मैदान पर बाउंसर लगने से मौत हो गयी थी.
सिडनी क्रिकेट एवं स्पोर्ट्स मैदान ट्रस्ट ने भी ह्यूज की स्मृति में कांस्य पट्टिका लगाने का फैसला किया है. घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की गेंद सिर में लगने के दो दिन बाद अस्पताल में ह्यूज की मौत हो गयी थी.
एडिलेड में पहला टेस्ट खेलने के बाद पिछले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले सिडल ने कहा कि भावनाओं को काबू में रखना आसान नहीं होगा.सिडल ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुझे दो हफ्ते पहले ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान सिडनी में बिग बैश मैच खेलने का मौका मिला था और मुझे लगता है कि यहां खेलना कुछ अजीब था.
मैदान पर उतरकर समय बिताना आसान नहीं होगा और हम सभी को यह पता है. मेलबर्न में दूसरा टेस्ट ड्रा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त से पहले ही बोर्डर गावस्कर ट्रॅाफी अपने नाम कर चुका है लेकिन सिडल ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच आपसी मजबूत संबंध ने चीजों को आसान किया है.