कोहली की आक्रामकता से बढ़ेगी खेल की रोचकता : जानसन
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का मानना है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान विराट कोहली का सामने से जवाब देने का रवैया उनकी कप्तानी पर छा जायेगा और भारतीय जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं यह उसमें आक्रामकता लायेगा. चार टेस्ट मैचों की मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन मैचों के दौरान कई […]
सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन का मानना है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान विराट कोहली का सामने से जवाब देने का रवैया उनकी कप्तानी पर छा जायेगा और भारतीय जिस तरह से क्रिकेट खेलते हैं यह उसमें आक्रामकता लायेगा.
चार टेस्ट मैचों की मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन मैचों के दौरान कई बार कोहली और जॉनसन उलझ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के पहले दो मैच जीतने के बाद तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ पहले ही श्रृंखला जीत चुका है.
जॉनसन ने कहा, यह रोचक हो सकता है क्योंकि उन्हें आक्रामक खेल दिखाने के लिए नहीं जाना जाता. लेकिन मैंने उसे (कोहली को) जब से क्रिकेट खेलते हुए देखा है, उसे हमेशा आक्रामक ही देखा है. उन्होंने कहा, इसलिए निश्चित तौर पर वह आक्रामक कप्तान होगा और मुझे लगता है कि आपको महेंद्र सिंह धौनी की तुलना में काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. वह कड़ा प्रतिस्पर्धी है. जॉनसन ने कहा कि विरोधी चाहे कोई भी हो कोहली के रवैये में आम तौर पर कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस बीच जानसन ने कहा कि भारत के खिलाफ लंबे स्पैल में गेंदबाजी के लिए कहने से उन्हें अपनी गति में कमी करने के लिए बाध्य होना पड़ा है लेकिन अब वह छोटे स्पैल में गेंदबाजी करना चाहते हैं जैसा कि उन्होंने पिछले सत्र में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
इस तेज गेंदबाज ने कहा, मैं लंबे स्पैल में गेंदबाजी कर रहा था. मुझे स्पैल में चार, पांच या छह ओवर करने हैं यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है क्योंकि आप प्रत्येक गेंद पर अपनी पूरी ताकत नहीं झोंक सकते. इसलिए गति में थोड़ी कमी आयी. इस सत्र में जानसन को कई बार लंबे स्पैल फेंकने पडे और ऐसे में अपनी ऊर्जा को बचाने के लिए उन्हें अपनी गति में कमी करनी पड़ी.