कोच के रूप में धौनी ने दिया माइकल हसी के नाम का सुझाव, हसी हैरान
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल हसी इन खबरों से हैरान हैं कि हाल में संन्यास लेने वाले भारत के टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप 2015 के बाद डनकन फ्लेचर का अनुबंध समाप्त होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में उनके नाम का सुझाव दिया है. कल रात […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल हसी इन खबरों से हैरान हैं कि हाल में संन्यास लेने वाले भारत के टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने विश्व कप 2015 के बाद डनकन फ्लेचर का अनुबंध समाप्त होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के रूप में उनके नाम का सुझाव दिया है.
कल रात वाका में गत बिश बैश चैंपियन पर्थ पर सिडनी थंडर की जीत के बाद विजेता टीम के कप्तान हसी ने कहा, मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि मैं इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं या नहीं. सिडनी मोर्निंग हेराल्ड ने उनके हवाले से कहा, अगर यह सही है तो धौनी को धन्यवाद. लेकिन मैं अब भी खेल रहा हूं.
भारतीय मीडिया में आयी रिपोर्ट में धौनी के करीबी सूत्र के हवाले से कथित तौर पर कहा गया है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम की संस्कृति जिस ओर जा रही है वह संभवत: उससे चिंतित हैं.फ्लेचर का अनुबंध विश्व कप तक है इसलिए धौनी ने बीसीसीआई को हसी के नाम की सिफारिश की है.हसी आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में धौनी के टीम के साथी रह चुके हैं.