कराची : विश्वकप क्रिकेट की टीम को लेकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता दुविधा में हैं. पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का चुनाव सात जनवरी को कराची में होना है. इसकी वजह कई खिलाड़ियों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति और कराची में चल रहा पेंटागुलर कप वनडे टूर्नामेंट है.
चयनकर्ताओं के करीबी सूत्र ने बताया , मूल दुविधा यह है कि सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा किया जाये या नहीं, तेज गेंदबाज उमर गुल की फिटनेस को लेकर जोखिम लिया जाये या मोहम्मद हफीज को बल्लेबाज के तौर पर ही चुना जाये चूंकि आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा रखा है.
पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने पेंटांगुलर कप में अच्छा हरफनमौला प्रदर्शन किया है और वह विश्व कप के लिए उपलब्धता जता भी चुके हैं. चयनकर्ताओं को देखना होगा कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. एक अन्य सूत्र ने कहा , यदि हफीज गेंदबाजी के लिए उपलब्ध नहीं है तो मलिक सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा.