भारतीय टेस्ट क्रिकेट की नजर अब नये कप्तान विराट कोहली पर

सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के तीन दिन बाद अब पूरा फोकस नये कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट टीम के नये युग के आगाज पर है. कोहली छह जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां आखिरी टेस्ट में मोर्चा संभालेंगे. धौनी क्रिकेट के मैदान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 11:53 PM

सिडनी : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के तीन दिन बाद अब पूरा फोकस नये कप्तान विराट कोहली के साथ भारतीय टेस्ट टीम के नये युग के आगाज पर है. कोहली छह जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां आखिरी टेस्ट में मोर्चा संभालेंगे.

धौनी क्रिकेट के मैदान पर और बाहर भी नजर नहीं आ रहे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट द्वारा दोनों टीमों के लिये रविवार को आयोजित हाई टी में भी हिस्सा नहीं लिया. धौनी के संन्यास के मायने हैं कि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन उन्हें न्यौता दिया गया था. उनकी गैर मौजूदगी में कोहली आकर्षण का केंद्र थे जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और एबट के साथ तस्वीरें खिंचवाई.

धौनी के संन्यास से पहले भी ऑस्ट्रेलिया में कोहली छाये हुए थे. इसकी वजह एडीलेड में पहले टेस्ट में उनकी कप्तानी नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ कई बार हुई बहस और आक्रामक तेवर रहे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने कहा , विराट कोहली दिलचस्प व्यक्ति हैं. वह काफी आक्रामक हैं और छींटाकशी से उन्हें गुरेज नहीं हैं. मैं अगर उन्हें गेंदबाजी करता तो छींटाकशी नहीं करता क्योंकि वह इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version