रिचर्ड्स ने कहा, अच्छी है कोहली की आक्रामकता

सिडनी : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की मैदानी आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से है जो विरोधी खिलाडियों के साथ वाक्युद्ध से पीछे नहीं हटता. कोहली ने बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट में तीन शतक समेत 83.2 की औसत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 4:42 AM

सिडनी : वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने विराट कोहली की मैदानी आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उन चुनिंदा भारतीय क्रिकेटरों में से है जो विरोधी खिलाडियों के साथ वाक्युद्ध से पीछे नहीं हटता.

कोहली ने बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट में तीन शतक समेत 83.2 की औसत से 499 रन बना लिये हैं. कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों के साथ उनकी बहस भी हुई. रिचर्ड्स ने कहा , मुझे कोहली पसंद है. लोगों को समझना होगा कि खेल काफी बदल गया है. आप कितने भी अच्छे क्यों ना हो, लोग आपको निशाना बनायेंगे. छींटाकशी होगी ही.

उन्होंने कहा , जब तक यह अच्छे तरीके से हो, मुझे नहीं लगता कि उस खिलाड़ी के लिये बहुत ज्यादा हानिकारक है. मेरे हिसाब से तो यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रेरित करता है. कई बार थोडी बहुत बहस खेल में काफी मददगार साबित होती है. रिचर्ड्स ने कहा , पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस तरह की छींटाकशी के आगे दबाव में आ जाते थे लेकिन विराट कोहली नये जमाने का क्रिकेटर है जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है.

Next Article

Exit mobile version