ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिशेल जानसन
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और श्रृंखला का अंतिम मैच छह जनवरी को खेला जायेगा. लेकिन ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन संभवत: इस मैच में न खेलें. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जानसन ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया. मीडिया में आयी खबरों […]
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और श्रृंखला का अंतिम मैच छह जनवरी को खेला जायेगा. लेकिन ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन संभवत: इस मैच में न खेलें. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण जानसन ने अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया.
मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक जानसन ने हैमस्ट्रिंग में सूजन की शिकायत की थी और यहां टीम के साथ पहले अभ्यास शिविर के लिए नहीं आये.
तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जानसन अगर मैच के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो मिशेल स्टार्क या पीटर सिडल को उनकी जगह अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.
जानसन पहले ही कह चुके हैं कि वह श्रृंखला के अंतिम मैच में छोटे स्पैल में गेंदबाजी करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया पहले ही श्रृंखला को 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर चुका है.
इस बीच स्टार्क ने उम्मीद जताई है कि अगर जानसन फिट नहीं होते हैं तो उन्हें छह जनवरी से शुरु होने वाले टेस्ट की अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलेगा.
स्टार्क ने कहा, यह अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस पर निर्भर करता है और इस पर कि वह पिछले हफ्ते की थकान से कैसे उबरते हैं. मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार रहता हूं और पिछले दो बिग बैश लीग मैचों मेंगेंदबाजी करते हुए मुझे लगा कि मैं लय में हूं. मैं यही करता रहूंगा और खेलने के लिए तैयार रहूंगा.