10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगकारा 12000 टेस्ट रन के एलीट क्लब में शामिल

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार बैट्समैन कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही वे बल्लेबाजों के एलीट क्लब का हिस्सा बन गये हैं. इस क्लब में उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है. संगकारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले […]

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार बैट्समैन कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 12000 रन पूरे कर लिये हैं. इसके साथ ही वे बल्लेबाजों के एलीट क्लब का हिस्सा बन गये हैं. इस क्लब में उनके अलावा सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है.

संगकारा यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं.बायें हाथ के 37 वर्षीय बल्लेबाज संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की.
संगकारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला की शुरुआत 11988 रन के साथ की थी. क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में वह छह और एक रन की पारियां ही खेल पाये थे और उन्हें 12000 रन पूरे करने के लिए पांच रन की दरकार थी.
वर्ष 2000 में टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले संगकारा ने 130 टेस्ट 37 शतक की मदद से 58 से अधिक की औसत से रन बनाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन है.
वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट में 53 . 78 की औसत से 15921 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं.
तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13378), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (13289) और भारत के राहुल द्रविड (13288) का नंबर आता है.पिछले महीने संगकारा वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें