शेन वाटसन ने कहा, सिडनी टेस्ट में ताजा हो जायेंगी फिलिप ह्यूज की यादें

सिडनी : शेन वाटसन उस मैदान पर दोबारा खेलने के विचार से अधिक उत्साहित नहीं हैं जिस पर फिलिप ह्यूज की जान गयी थी और ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कहा कि जब वह भारत के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए मैदान पर कदम रखेंगे, तो इस दिवंगत बल्लेबाज की स्मृति उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 3:36 PM

सिडनी : शेन वाटसन उस मैदान पर दोबारा खेलने के विचार से अधिक उत्साहित नहीं हैं जिस पर फिलिप ह्यूज की जान गयी थी और ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कहा कि जब वह भारत के खिलाफ यहां चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए मैदान पर कदम रखेंगे, तो इस दिवंगत बल्लेबाज की स्मृति उन पर हावी हो सकती है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में घरेलू मैच के दौरान सीन एबट की बाउंसर सिर में लगने के बाद ह्यूज की पिछले साल नवंबर में मौत हो गयी थी.इस त्रासदी से ऑस्ट्रेलियाई टीम टूट गयी थी और भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के कार्यक्रम में भी बदलाव करना पड़ा और अब छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के दौरान एक बार फिर भावनाओं का सैलाब उमड़ सकता है.

वाटसन ने यहां संवाददाताओं से कहा, फिल के अंतिम संस्कार से ठीक पहले यहां आने के बाद मैं पहली बार यहां लौट रहा हूं. मैं इस मैदान पर आने को लेकर बेताब नहीं हूं. लेकिन अंत में फिल को जो हुआ उससे निजी तौर पर निपटने का तरीका ढूंढ़ने के लिए काफी समय मिल चुका है.

मुझे हालांकि यकीन है कि जब मैं मैदान पर खेलने के लिए उतरूंगा तो वह यादें ताजा हो जायेंगी. उन्होंने कहा, हमें अभी एकजुट होने का समय मिला है इसलिए मुझे यकीन है कि हम अगले कुछ दिनों में इस पर बात करेंगे विशेषकर वे खिलाड़ी जो उस समय मैदान पर थे.

ह्यूज की स्मृति के अलावा श्रृंखला में बल्ले से खराब प्रदार्शन भी वाटसन की चिंता कारण है. उन्होंने कहा, अब तक श्रृंखला में मैं अपने प्रदर्शन से काफी निराश हूं. मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं जिससे कि बेहतर प्रदर्शन कर सकूं. वाटसन ने कहा, मुझे लगता है कि जब मैं रन नहीं बनाता तो मैं दबाव में आ जाता हूं.

अगर मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा तो बेशक मैं दबाव में हूं. मुझे लगता है कि यह अहम है कि मैं टीम को योगदान दूं, यह नहीं कि मैं खेलूं या नहीं.ऑस्ट्रेलिया चार मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version