वेलिंगटन टेस्ट : श्रीलंका मुश्किल में
वेलिंगटन : विकेटों के पतझड़ के बीच वेलिंगटन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 15 विकेट गिरे जिसमें न्यूजीलैंड के 221 रन के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट पर 78 रन बनाये. दिन का खेल खत्म होने पर कुमार संगकारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जो टेस्ट क्रिकेट के […]
वेलिंगटन : विकेटों के पतझड़ के बीच वेलिंगटन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 15 विकेट गिरे जिसमें न्यूजीलैंड के 221 रन के जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में पांच विकेट पर 78 रन बनाये.
दिन का खेल खत्म होने पर कुमार संगकारा 33 रन बनाकर खेल रहे थे जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 12000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बने.
न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे डग ब्रेसवेल ने 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए. टीम ने सुबह मौसम और पिच को देखने के बाद ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया था.
श्रीलंका के कप्तान एंजेला मैथ्यूज ने आसमान में बादल और तेज हवाओं को देखते हुए घास से भरी पिच पर टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
नुआन प्रदीप और सुरंगा लकमल की तेज गेंदबाजी जोडी ने पहले सत्र में शार्ट गेंद करने की गलती की लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों टाम लैथम (06) और हामिश रदरफोर्ड (37) को पवेलियन भेजने में सफल रहे.
दूसरे सत्र में श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने फुल लेंग्थ पर गेंदबाजी की जिससे न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गिरे. तीसरे और अंतिम सत्र में न्यूजीलैंड के तीन और श्रीलंका के पांच विकेट गिरे.
पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने (16) आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर स्लिप में जिमी निशाम को कैच थमाया.