12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मददगार पिच न मिलने से ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी रेयान हैरिस निराश

सिडनी : भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान जिस तरह की पिच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली है, उससे वे नाराज हैं और पिच की जमकर आलोचना कर रहे हैं.मिशेल जानसन के बाद तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भी भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला की धीमी और कम उछाल वाली पिचों […]

सिडनी : भारत के साथ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला के दौरान जिस तरह की पिच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मिली है, उससे वे नाराज हैं और पिच की जमकर आलोचना कर रहे हैं.मिशेल जानसन के बाद तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने भी भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला की धीमी और कम उछाल वाली पिचों की आलोचना करते हुए कहा है कि गेंदबाजों को बल्लेबाजों को आउट करने में पिछली एशेज श्रृंखला की तुलना में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है.

चार मैचों की श्रृंखला 2-0 की बढ़त के साथ अपने नाम कर लेने के बावजूद हैरिस ने बल्लेबाजों की मददगार पिचों के कारणअपनी हताशा जतायी है.हैरिस ने मंगलवार से सिडनी में शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट से पूर्व कहा, मुझे नहीं लगता कि विकेट उतने तेज और उछाल भरे हैं.

बेशक दो टेस्ट मैचों में नतीजे आये हैं लेकिन गेंदबाज के रूप में हमें हमेशा कहते रहे हैं कि हमें कुछ अधिक उछाल और घास चाहिए. फॉर्म में चल रहे हैरिस को विकेटों पर उस तेजी और उछाल की कमी खल रही है जो पिछले साल इंग्लैंड के 5-0 के वाइटवाश कारण बनी थी.
हैरिस ने कहा, पिछले साल ऐसा था (तेजी और उछाल) और तब उसने (मिशेल जानसन) शानदार प्रदर्शन किया था. बेशक पिछले साल जानसन सिड्स (पीटर सिडल) और मैंने जो किया उसके कारण अच्छा प्रदर्शन कर पाया लेकिन विकेटों की तेजी की भी इसमें भूमिका रही. लेकिन यहां ऐसा नहीं होना थोड़ा हताशा भरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें