26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप खेल सकते हैं युवराज सिंह, चोटिल जड़ेजा का लेंगे स्‍थान

नयी दिल्ली :युवराज सिंह के समर्थकों के लिए एक खुशखबरी है. उनके चहेते युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर हो गये हैं. उन्‍हें पूरी तरह से ठीक होने में छह से सात सप्‍ताह लग सकता […]

नयी दिल्ली :युवराज सिंह के समर्थकों के लिए एक खुशखबरी है. उनके चहेते युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने कंधे की चोट के चलते टीम से बाहर हो गये हैं. उन्‍हें पूरी तरह से ठीक होने में छह से सात सप्‍ताह लग सकता है.

खबर है कि जड़ेजा अपनी चोट के कारण विश्व कप से भी बाहर हो सकते हैं. वैसे में युवराज सिंह की टीम में वापसी की पूरी संभावना बन गयी है. इधर रणजी ट्रॉफी में युवराज सिंह ने तीन मैचों में लगतार तीन शतक लगा कर चयनकर्ताओं को अपनी ओर देखने के लिए मजबूर कर दिया है.

छह जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे और अंतिम मैच में युवराज सिंह को शामिल किया जा सकता है. खबर है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के कंधे में चोट लगी है, जिससे उबरने में उन्हें छह से आठ हफ्ते लग सकते हैं.

सूत्रों की मानें, तो जडेजा की जगह सिडनी टेस्ट में युवराज सिंह को उतारने पर विचार किया जा सकता है. विश्व कप के 30 संभावितों में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, हरभजन सिंह समेत युवराज को शामिल नहीं किये जाने के बाद घरेलू क्रिकेट में युवराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब के लिए खेलते हुए युवराज ने लगातार तीन शतक जड़े हैं. ऐसे में उन्हें विश्व कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें