Loading election data...

टॉम मूडी की सलाह, शिखर धवन को ऑफ स्टम्प बचाकर खेलना होगा

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी ने शिखर धवन को सलाह देते हुए कहा है कि टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने के लिये उसे आफ स्टम्प बचाकर खेलना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाने के बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 10:55 AM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टाम मूडी ने शिखर धवन को सलाह देते हुए कहा है कि टेस्ट मैचों में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने के लिये उसे आफ स्टम्प बचाकर खेलना होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 81 रन बनाने के बावजूद धवन मेलबर्न में अगले टेस्ट की दोनों पारियों में नाकाम रहे.

मूडी का मानना है कि धवन को टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारियां खेलने के लिये अपने बेसिक्स पर मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा , इस दौरे पर शिखर धवन ने कई बार अच्छी शुरुआत की लेकिन उन्हें बडी पारी में तब्दील नहीं कर सका.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रहे मूडी ने धवन को करीब से खेलते देखा है चूंकि वह इसी आईपीएल टीम के कप्तान रहे हैं. धवन की नाकामी का कारण पूछने पर उन्होंने कहा , किसी भी टेस्ट बल्लेबाज के लिये सबसे जरुरी यह समझना है कि उसका आफ स्टम्प कहां है. कई बार शिखर अनिश्चितता की स्थिति में होता है. वनडे क्रिकेट की बात अलग है चूंकि स्टम्प के पीछे की फील्ड अलग होती है.

उन्होंने कहा , ऑफ स्टम्प को बेहतर समझने के लिये उसे आगे बढकर खेलना होगा. गेंद को छोडना भी उतना ही जरुरी है और उसे यह समझना होगा कि कौन सी गेंद छोडनी है. उन्होंने धवन की स्वाभाविक प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि उसे अपनी आक्रामकता पर अंकुश नहीं लगाना चाहिये.

मूडी ने कहा , उसने कुछ गलत फैसले लिये और कई बार गलत मौकों पर आउट हुआ. उसकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठाये जा सकते और उसे अपनी आक्रामकता पर अंकुश लगाने के लिये भी नहीं कहा जाना चाहिये. उन्होंने कहा , मोहाली में पहले मैच में जब उसने शतक जमाया तो हम सभी ने उसकी तारीफ की थी. मुझे लगता है कि वह अच्छी शुरुआत को बडी पारियों में बदल नहीं पा रहा है और वह अकेला ऐसा नहीं है.

चेतेश्वर पुजारा भी दूसरा उदाहरण है. मूडी ने कहा , शिखर को दूसरों को देखकर सीखना चाहिये. मुरली विजय ने शीर्षक्रम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विराट कोहली भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. अजिंक्य रहाणे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

Next Article

Exit mobile version