सिडनी : विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में नाकामी के लिये भले ही उनकी आलोचना होती रही हो लेकिन माइकल क्लार्क ने महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत के कप्तान के तौर पर उन्होंने अपना काम बखूबी किया है.
क्लार्क ने कहा कि वह हैरान हैं कि धौनी ने तीनों प्रारुप में खेलते हुए भी किस तरह अच्छी कप्तानी की. उन्होंने कहा , मुझे नहीं लगता कि अंतरराष्ट्रीय खेल में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी से कठिन कोई काम होगा. इतनी अपेक्षा, आलोचना और दबाव को किसी और ने इतने बेहतर तरीके से शायद ही झेला होगा जितना एम एस धोनी ने.
उन्होंने डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा , तीनों प्रारुप खेलते हुए धौनी ने कप्तानी कैसे की और विकेटकीपिंग भी, मैं हैरान हो जाता हूं. उसने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है और टेस्ट टीम में उसकी कमी पूरा करना मुश्किल होगा. मैं उसे भविष्य के लिये शुभकामना देता हूं.
क्लार्क ने कहा कि वह चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान धौनी से मिलना चाहते हैं. उन्होंने कहा , मैने इतने साल में एम एस से कई बार बात की है और ज्यादातर बातें मोटरबाइक के बारे में होती थी. मुझे मोटरबाइक्स पसंद है ,पर उतनी नहीं जितनी उसे. मैं रविवार को उससे बात करुंगा और तब वह मेरी हार्ले भी चला सकता है.