26/11 Attack: सचिन तेंदुलकर ने मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

26/11 Attack: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इस हमले में डटकर आतंकियों का सामना करने के लिए सुरक्षाबलों की तारीफ की. नायकों को उन्होंने सलाम किया है.

By AmleshNandan Sinha | November 26, 2024 8:47 PM
an image

26/11 Attack: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को 26/11 हमलों के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मंगलवार को 26/11 हमलों की 16वीं बरसी है, ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, लियोपोल्ड कैफे, मुंबई चबाड हाउस, नरीमन हाउस, कामा अस्पताल और मेट्रो सिनेमा पर लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियों ने एक साथ आतंकी हमले किए. लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादी पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से मुंबई आए और हमलों को अंजाम दिया.

26/11 Attack: सचिन ने शहीदों को किया सलाम

सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 26/11 के आतंकी हमले के नायकों को याद किया. उन्होंने कहा कि 26/11 ने नागरिकों के जज्बे की परीक्षा ली, लेकिन उसे तोड़ नहीं पाए. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “26/11 एक ऐसा दिन जिसने हमारी हिम्मत की परीक्षा ली, लेकिन उसे कभी नहीं तोड़ा. हमारे नायकों का साहस और हर मुंबईकर का लचीलापन हमें हमेशा एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत की याद दिलाता रहेगा. हम याद करते हैं, हम सम्मान करते हैं, हम एकजुट हैं.”

Mumbai Attack 26/11 : मुंबई तक कैसे पहुंचे थे आतंकी? ऑटोमेटिक हथियार से कर रहे थे फायरिंग

PM Modi Speech Constitution Day: ‘हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब’, SC में बोले पीएम मोदी

26/11 Attack: राष्ट्रपति ने भी दी श्रद्धांजलि

2008 के 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों में 20 सुरक्षाकर्मियों और 26 विदेशियों सहित कम से कम 174 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे. इस बीच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी आतंकवादियों के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्वारा पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया, “एक कृतज्ञ राष्ट्र अपने उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों को सलाम करता है, जिन्होंने हमारे लोगों की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. यह इस बात को दोहराने का भी दिन है कि भारत सभी प्रकार के आतंकवाद को हराने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.”

Sachin Tendulkar

26/11 Attack: अमित शाह की आतंकियों को चुनौती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा कि आतंकवाद पूरी मानव सभ्यता पर एक धब्बा है. उन्होंने भारत को आतंकवाद विरोधी पहल में विश्व में अग्रणी बताया. एक्स पर अमित शाह की पोस्ट में कहा गया, “आतंकवाद पूरी मानव सभ्यता पर एक धब्बा है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है और आज भारत आतंकवाद विरोधी पहल में विश्व में अग्रणी बन गया है.” महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की 16वीं बरसी पर मुंबई में शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की.

Exit mobile version