Loading election data...

ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए संगकारा ने संन्यास पर फैसला बदला !

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर कुमार संगकारा अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं. उनके पुनर्विचार का कारण सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड है. संगकारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 203 रन की पारी खेलने के बाद अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं. वे अब सबसे अधिक दोहरे शतक के ऑस्ट्रेलिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:54 AM

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर कुमार संगकारा अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं. उनके पुनर्विचार का कारण सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड है. संगकारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 203 रन की पारी खेलने के बाद अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं. वे अब सबसे अधिक दोहरे शतक के ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डान ब्रैडमैन के रिकार्ड से सिर्फ एक पीछे हैं.

इस सैंतीस वर्षीय बल्लेबाज ने संकेत दिये थे कि वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट उनका अंतिम हो सकता है और उनकी इच्छा अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की है.

लेकिन आज बेसिन रिजर्व में 203 रन की शानदार पारी खेलने वाले संगकारा ने कहा कि ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ने के लालच के कारण वह अपने करियर को बढ़ा सकते हैं.

संगकारा ने कहा, मुझे ऐसा करने में खुशी होगी.उन्होंने कहा, यह सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि विश्व कप के बाद सब कुछ कैसा रहता है. क्या होगा और विश्व कप के अंत में मेरे भविष्य को लेकर मैं क्या सोचूंगा इसकी भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version