18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप के लिए बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, मुर्तजा करेंगे टीम का नेतृत्व

विश्वकप क्रिकेट 2015 अगले महीने से शुरू होने वाला है. इस महाकुंभ को लेकर बांग्लादेश में अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. कल रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया. बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व मशरफे मुर्तजा करेंगे. शाकिब अल हसन को उपकप्तान बनाया गया है. 15 सदस्यीय […]

विश्वकप क्रिकेट 2015 अगले महीने से शुरू होने वाला है. इस महाकुंभ को लेकर बांग्लादेश में अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. कल रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया. बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व मशरफे मुर्तजा करेंगे. शाकिब अल हसन को उपकप्तान बनाया गया है.

15 सदस्यीय इस टीम की खासियत यह है कि चयनकर्ताओं ने युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन टीम में बनाया है. टीम में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, छह स्पेशलिस्ट गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और एक विकेटकीपर शामिल है. बांग्लादेश की टीम 24 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सौम्या सरकार (21)को भी टीम में जगह मिली है. जबकि 19 वर्षीय तश्कीन अहमद तेज गेंदबाज भी टीम की खासियत हैं. टीम इस प्रकार है :-

मशरफे मुर्तजा (कप्तान),शाकिब अल हसन (उप कप्तान),तमीम इकबाल, अनामुलहक, मोइनुल हक, महमूदउल्लाह रियाज,मुश्फिकर रहीम (विकेटकीपर),नासिर हुसैन, तैजुल इस्लाम, तश्कीन अहमद,अल-अमीन हुसैन, रुबेल हुसैन,सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, सनी अराफात.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें