सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, जानसन को आराम

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन शामिल नहीं हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंगमें चोट के कारण आराम दिया गया है. उनकी जगह पर टीम में मिशेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 12:54 PM

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में तेज गेंदबाज मिशेल जानसन शामिल नहीं हैं.

उन्हें हैमस्ट्रिंगमें चोट के कारण आराम दिया गया है. उनकी जगह पर टीम में मिशेल स्टार्स को शामिल किया गया है. यह ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुआ एकमात्र बदलाव है. इधर भारत ने अभी तक अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं की है.

खबर है कि रिद्धिमान साहा के अनफिट रहने पर महेंद्र सिंह धौनी को भी खेलना पड़ सकता है. हालांकि इसकी संभावना कम है. वहीं लोकेश राहुल और सुरेश रैना के बीच भी अभी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:- क्रिस रोजर्स, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ(कप्तान, शॉन मार्श, जो बर्न्स, ब्रैड हैडिन(विकेटकीपर), रियान हैरिस, मिशेल स्टार्स, जोश हैजलवुड और नाथन लियोन.

Next Article

Exit mobile version