15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्‍लार्क की अगुआई में फिलिप ह्यूज को दी गई भावुक श्रद्धांजलि

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भावनाओं का सैलाब उमड़ा. चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की अगुआई में दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी गई. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही छह हफ्ते पहले बाउंसर लगने के बाद ह्यूज की मौत हो गई थी. चैनल नाइन […]

सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भावनाओं का सैलाब उमड़ा. चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की अगुआई में दिवंगत फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी गई. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही छह हफ्ते पहले बाउंसर लगने के बाद ह्यूज की मौत हो गई थी.

चैनल नाइन की कमेंटरी टीम का हिस्सा क्लार्क ने 25 नवंबर को इस घटना के बाद से ही ह्यूज के परिवार का काफी साथ दिया. इस मैदान पर इस त्रासदी के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में क्लार्क ने एक बार फिर भावुक होते हुए कहा, यह उसका मैदान है, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड.

उन्होंने कहा, मेरा कोई सगा भाई नहीं है लेकिन वह मेरा भाई था. हमने एक साथ जीवन का लुत्फ उठाया और एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाया. ऐसा लगता था जैसे हम अपने शतक एक साथ बना रहे हैं.
इससे पहले ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए दर्शक उस समय खडे होकर तालियां बजाने लगने जब यह घोषणा हुई कि ह्यूज के माता पिता ग्रेग और वर्जीनिया तथा उनके भाई बहन जेसन और मेगान स्टेडियम में मौजूद हैं. राष्ट्रगान से पूर्व मेंबर्स पवेलियन के सामने खडे दोनों टीमों के खिलाडियों ने भी दर्शकों के साथ मिलकर तालियां बजाई जब मैदान के पूर्वी हिस्से पर बडी स्क्रीन में ह्यूज की तस्वीर दिखाई गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 26 टेस्ट और 25 वनडे खेलने वाले ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर लगी थी जिसके दो दिन बाद उनकी मौत हो गई. आज का दिन डेविड वार्नर, ब्रेड हैडिन, शेन वाटसन, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क के लिए विशेष रुप से भावनात्मक था क्योंकि ये सभी उस समय मैदान पर मौजूद थे जब ह्यूज को गेंद लगी थी.
वार्नर ने भी 63 रन के निजी स्कोर पर पहुंचने पर ह्यूज को श्रद्धांजलि दी. वह रेडविक एंड पर घुटनों के बल बैठ गए और घास को चूमा. यह वही स्थान है जहां पर ह्यूज बाउंसर लगने के बाद गिर पडे थे जबकि यह वही स्कोर है जिस पर ह्यूज उस समय खेल रहे थे जब उन्हें गेंद लगी थी.
साथ की ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जब मैदान पर खेल की शुरुआत के लिए आ रहे थे तो वार्नर ने रुककर ह्यूज की कांसे की पट्टिका पर हाथ रखा जिसे उनके सम्मान में कल खिलाडियों के ड्रेसिंग रुम के बाहर लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें