15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में न चुने जाने से मैं निराश हूं लेकिन नाउम्मीद नहीं : कुलदीप यादव

कानपुर : विश्व कप क्रिकेट के अंतिम 15 खिलाडियों में जगह न बना पाने से कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव थोड़ा निराश जरुर है लेकिन नाउम्मीद बिल्कुल नही है. उनका मानना है कि उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिये अभी और कडी मेहनत करनी पडेगी और इसके लिये वह पूरी […]

कानपुर : विश्व कप क्रिकेट के अंतिम 15 खिलाडियों में जगह न बना पाने से कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव थोड़ा निराश जरुर है लेकिन नाउम्मीद बिल्कुल नही है. उनका मानना है कि उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिये अभी और कडी मेहनत करनी पडेगी और इसके लिये वह पूरी तरह से कमर कस चुके है.

आज सुबह से कानपुर के जाजमउ इलाके में कुलदीप के घर के बाहर मीडिया की भारी भीड लगी थी उधर घर के अंदर कुलदीप के रिश्तेदारों दोस्तों की भारी भीड जमा थी सबको इंतजार था कि कब विश्व कप टीम के अंतिम 15 खिलाडियों का नाम घोषित हो और उसमें अपने कुलदीप का नाम हो.

कुछ दोस्तो और प्रशंसको ने तो मिठाई और फूलों का भी इंतजाम कर रखा था. लेकिन दोपहर जैसे ही टीम का एलान हुआ और उसमें अंतिम 15 खिलाडियो में कुलदीप का नाम न होने से सबके चेहरे पर उदासी छा गयी.
कुलदीप ने बाद में बातचीत में कहा, मैं विश्व कप टीम के अंतिम 15 में अपना नाम न पाने से निराश जरुर हूं लेकिन नाउम्मीद नही हूं. मैं अब और कडी मेहनत करुंगा ताकि टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकूं. मैं अब लगातार अभ्यास करुंगा और मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं टीम इंडिया में जोरदार वापसी करुंगा.
हाथ में चोट लगने के कारण लखनऊ में चल रहे उत्तर प्रदेश बडौदा के बीच रणजी ट्रॉफी मैच नही खेल रहे कुलदीप ने कहा कि अब मेरी चोट ठीक हो गयी है और जल्द ही मैं रणजी ट्रॉफी मैचों में शामिल होउंगा. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी कुलदीप यादव के चयनित न होने से तो उदास है लेकिन कहा कि प्रदेश के दो अन्य क्रिकेटर सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार विश्वकप टीम में है. यूपीसीए के सीईओ ललित खन्ना कहा कि कुलदीप ऐसे ही लगन और मेहनत से क्रिकेट खेलता रहा तो एक दिन वह जरुर विश्वकप और टीम इंडिया दोनो का महत्तवपूर्ण हिस्सा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें