गावस्कर ने विश्व कप टीम की प्रशंसा की, कहा, ”दम है”
नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज कहा कि आगामी विश्व कप के लिये भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत दिखती है तथा ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में उम्मीद है कि ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाएंगे. भारतीय चयनकर्ताओं ने कंधे की चोट से उबर रहे ऑलराउंडर रविंदर जडेजा और स्टुअर्ट […]
नयी दिल्ली : महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज कहा कि आगामी विश्व कप के लिये भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत दिखती है तथा ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में होने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में उम्मीद है कि ऑलराउंडर अहम भूमिका निभाएंगे. भारतीय चयनकर्ताओं ने कंधे की चोट से उबर रहे ऑलराउंडर रविंदर जडेजा और स्टुअर्ट बिन्नी को 15 सदस्यीय टीम में रखा.
गावस्कर ने कहा, भारतीय बल्लेबाज ढेरों रन बनाने में सक्षम हैं. बल्लेबाजी भारत की मजबूती है. लेकिन सचाई यह है कि हमने पिछला विश्व कप और चैंपियन्स ट्रॉफी ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर जीते थे इसलिए जडेजा, बिन्नी, अश्विन भारत का खिताब बचाने के अभियान में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
उन्होंने कहा, भारतीय बल्लेबाजी अच्छी दिखती है और जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो यदि वे ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो उन्हे बेहतर परिणाम मिलने की अच्छी संभावना रहेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में रन बनाने के लिये जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम में रखा गया और गावस्कर ने कहा कि सीमित ओवरों में वह मुरली विजय से बेहतर पसंद है.
उन्होंने कहा, विश्व कप 50 ओवरों का प्रारुप है और यह प्रारुप धवन को ज्यादा भाता है. प्रशंसकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर स्टुअर्ट बिन्नी के चयन की आलोचना की है जिनके पिता रोजर चयन समिति के सदस्य हैं. गावस्कर ने हालांकि प्रशंसकों पर पलटवार किया और कहा कि यदि वह भी चयनकर्ता होते तब भी स्टुअर्ट का चयन करते.
गावस्कर ने कहा, जब मैंने अपने 15 खिलाड़ी चुने थे तो मैं भले ही चयनकर्ता नहीं था तब भी मैंने दिमाग लगाया. मैंने स्टुअर्ट को चुना क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों पर अपनी सीम गेंदबाजी के कारण वह उपयोगी साबित हो सकता है. वह निचले क्रम में अच्छा बल्लेबाज भी है. वह बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे सकता है.
उन्होंने कहा, जब भी उसे सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौका मिला तो उसने नियमित गेंदबाजों की तुलना में अधिक विकेट लिये. सचाई यह है कि भारत के पास बहुत अच्छे ऑलराउंडर नहीं है. अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा टीम में हैं लेकिन बिन्नी सीम गेंदबाजी का आलराउंडर है. गावस्कर से पूछा गया कि क्या टीम में लेग स्पिनर रखना बेहतर होता, उन्होंने कहा, यदि मैं इस तरह से सोचता तो फिर मैंने चैनल के लिये पिछले दिन जो 15 खिलाड़ी चुने थे उनमें लेग स्पिनर को रखता. गावस्कर ने कहा कि टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह को वापसी के लिये कडी मेहनत करनी होगी.
उन्होंने कहा, यह युवराज के लिये कडा फैसला है जो पिछले विश्व कप का मैन आफ द सीरीज था लेकिन फार्म महत्वपूर्ण होती है. वह अभी 33-34 साल का है. टीम के साथ उसके अनुभव को देखते हुए वह निश्चित तौर पर वापसी की कोशिश करेगा.