13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल लक्ष्य के सामने चरमराया आस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम

लंदन: ग्रीम स्वान ने फिर से अपनी उंगलियों की जादूगरी से आज यहां लार्डस में आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर कर इंग्लैंड को एशेज क्रिकेट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया.आस्ट्रेलिया ने 583 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच तक तीन […]

लंदन: ग्रीम स्वान ने फिर से अपनी उंगलियों की जादूगरी से आज यहां लार्डस में आस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को झकझोर कर इंग्लैंड को एशेज क्रिकेट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त की तरफ अग्रसर कर दिया.आस्ट्रेलिया ने 583 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन लंच तक तीन विकेट पर 48 रन बनाये हैं. आफ स्पिनर स्वान ने दो विकेट लिये हैं. आस्ट्रेलिया को अब भी जीत के लिये 535 रन की दरकार है. इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 349 रन पर समाप्त घोषित की. सलामी बल्लेबाज जो रुट ने 180 रन बनाये.

लंच के समय उस्मान ख्वाजा आठ और आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क 11 रन पर खेल रहे थे. टेस्ट मैचों में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसने 200203 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जोन्स में सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी.


पहली
पारी में केवल 128 रन पर ढेर होने वाले आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरुआत भी बेहद खराब रही. शेन वाटसन (20) फिर से नाकाम रहे और जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौटे. वाटसन ने इस बार अंपायर के फैसले को चुनौती नहीं दी और चुपचाप पवलियन लौट गये.

इसके बाद स्वान ने गेंद संभाली तथा एक विकेट पर 24 रन का स्कोर जल्द ही तीन विकेट पर 36 रन हो गया. आस्ट्रेलिया की पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले स्वान ने आज अपनी पांचवीं गेंद पर ही बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स को को बोल्ड कर दिया. गेंद ने टर्न नहीं लिया लेकिन रोजर्स ने उसे खेलने की कोशिश नहीं की और वह उनके आफ स्टंप पर लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें