धौनी की जिद कहीं भारी न पड़ जाये टीम इंडिया पर
महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में उन 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है, जिनके दम पर भारत वल्र्ड कप खिताब की रक्षा करने उतरेगा. टीम का चयन 30 संभावित खिलाड़ियों में से ही किया गया है. लगातार तीन रणजी मैचों में शतक जमानेवाले युवराज सिंह जगह बनाने में कामयाब नहीं हो […]
महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई में उन 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है, जिनके दम पर भारत वल्र्ड कप खिताब की रक्षा करने उतरेगा. टीम का चयन 30 संभावित खिलाड़ियों में से ही किया गया है. लगातार तीन रणजी मैचों में शतक जमानेवाले युवराज सिंह जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके. वहीं, चोटिल होने के कारण रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे रवींद्र जडेजा चयनकर्ताओं का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं. चंद मैचों का अनुभव रखने वाले स्टुअर्ट बिन्नी और अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. जाहिर है टीम कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पसंद की चुनी गयी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कठिन परिस्थितियों में अनुभवहीना नुकसानदायक हो सकती है. कुछ विशेषज्ञ इस टीम चयन को बिल्कुल सही करार दे रहे हैं तो कई विशेषज्ञ यह आशंका जता रहे हैं कि युवराज सिंह, वीरेंद्र सेहवाग, जहीर खान सहित तमाम सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी टीम की उम्मीदों पर भारी पड़ सकती है. असलियत का पता तो वर्ल्ड कप के दौरान ही चलेगा.
मुंबई: कंधे की चोट से उबर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और बायें हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन मुरली विजय और उथप्पा को इसमें जगह नहीं मिल पायी. चयन समिति की यहां हुई बैठक के बाद बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने टीम की घोषणा की.
पांच सदस्यीय चयनसमिति ने हालांकि युवराज सिंह की अनदेखी की जिन्हें 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में भी जगह नहीं दी गयी थी. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में लगातार तीन शतक के साथ उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान रन बनाने के लिए जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 14 फरवरी से 29 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में बनाये रखा गया है.
महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली इस टीम में हालांकि कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के विकेटों को देखते हुए चयनकर्ताओं ने चार विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया है तथा भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव को टीम में जगह दी है. अब तक कुछ वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 20 वर्षीय अक्षर पटेल को उम्मीद के मुताबिक टीम में शामिल किया गया है क्योंकि जडेजा की फिटनेस एक मुद्दा हो सकती है. चयनकर्ताओं ने जडेजा का चयन करने का जोखिम उठाया है लेकिन पटेल ने विश्वास जताया है कि यह आलराउंडर टूर्नामेंट तक पूरी तरह से फिटहो जायेंगे.
टी-20 का फाइनल युवी पर पड़ा भारी
रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के कारण युवराज सिंह के चयन की उम्मीद बंध गयी थी. साथ ही युवी ने लगातार तीन मैचों में शतक जमाकर खुद के फॉर्म में होने का सबूत भी दिया था. इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट विशेषकर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोच डंकन फ्लेचर युवराज सिंह के चयन के पक्ष में नहीं था. सूत्रों के मुताबिक पिछले साथ ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में युवराज की धीमी बल्लेबाजी की टीस अब भी भारतीय थिंक टैंक पर हावी है. युवराज ने ढाका में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 21 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाये थे. इस वजह से भारतीय टीम सिर्फ 130 रन बना सकी थी और श्रीलंका ने आसान जीत दर्ज की.