क्रो ने न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच विश्व कप फाइनल की भविष्यवाणी की
वेलिंगटन : महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने अगले महीने शुरु होने वाले क्रिकेट विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की है. क्रो ने कहा कि कैंसर के कारण उन्हें डर था कि वह वर्ष 2014 को पूरा नहीं जी पाएंगे लेकिन अब वह विश्व कप को देखने के […]
वेलिंगटन : महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो ने अगले महीने शुरु होने वाले क्रिकेट विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की है. क्रो ने कहा कि कैंसर के कारण उन्हें डर था कि वह वर्ष 2014 को पूरा नहीं जी पाएंगे लेकिन अब वह विश्व कप को देखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अपनी इस भविष्यवाणी के दौरान न्यूजीलैंड के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाने वाले क्रो ने कैंसर से अपने संघर्ष के बारे में भी जानकारी दी. क्रो लगभग दो साल पहले लिमफोमा के एक प्रकार से उबरे थे लेकिन पिछले साल इस बीमारी से वापसी की थी.
आकलैंड के ईडन पार्क में संवाददाताओं से बात करते हुए क्रो ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में प्रबल दावेदार हैं लेकिन उनका मानना है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका हैरान करने में सक्षम हैं.
क्रो ने कहा, मैं न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका फाइनल चुनता हूं. मुझे यही लग रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका से बडे प्रदर्शन की उम्मीद है. हम एक दिन यह खिताब जीतेंगे और घरेलू सरजमीं पर हम काफी अच्छे हैं.