क्‍लार्क का विश्व कप में खेलना तय नहीं

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन के बाद उनकी प्रगति अच्छी है लेकिन यह अब भी तय नहीं है कि वह 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप के सभी मैचों में खेलने के लिये फिट हो जाएंगे या नहीं. ऑस्ट्रेलिया रविवार को अपनी विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 5:09 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि हैमस्ट्रिंग के ऑपरेशन के बाद उनकी प्रगति अच्छी है लेकिन यह अब भी तय नहीं है कि वह 14 फरवरी से शुरु होने वाले विश्व कप के सभी मैचों में खेलने के लिये फिट हो जाएंगे या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया रविवार को अपनी विश्व कप टीम की आधिकारिक घोषणा करेगा और 33 वर्षीय क्लार्क के 15 सदस्यीय टीम के कप्तान चुने जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह पहले ऑपरेशन के बाद अब उन्होंने दौडना शुरु कर दिया है.

क्लार्क हैमस्ट्रिंग के बावजूद भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन उनके पीठ का दर्द उबर गया ओर उन्हें बीच में मैदान छोडना पडा. हालांकि वह बाद में क्रीज पर लौटे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया था. मैच के अंतिम दिन क्षेत्ररक्षण करते समय उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और स्कैन के बाद साफ हो गया कि वह बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान चैनल नाइन से क्लार्क ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि वह उम्मीद से अधिक तेजी से फिट हो रहे हैं. उन्होंने कहा, प्रगति अच्छी है. मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं.
मैंने धीरे-धीरे दौडना शुरु कर दिया है. मैं तेज नहीं दौड रहा हूं. मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं एकदम से बहुत तेजी नहीं दिखाउं और जितनी मुझे जरुरत है उसी हिसाब से प्रगति करुं. लेकिन मुझे लगता है कि मैं उम्मीद से अधिक तेजी से प्रगति कर रहा हूं और सभी बहुत खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version