विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे एबी डिविलियर्स

जोहांनिसबर्ग: एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे.क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को भी शामिल किया गया है. चयनसमिति के समन्वयक एंड्रयू हडसन ने कहा कि पिछले साल के प्रदर्शन के आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 11:39 AM
जोहांनिसबर्ग: एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले महीने होने वाले विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई करेंगे.क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आज 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जिसमें चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक को भी शामिल किया गया है.
चयनसमिति के समन्वयक एंड्रयू हडसन ने कहा कि पिछले साल के प्रदर्शन के आधार पर टीम पर चयन किया गया है. उन्होंने कहा, हमने निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है और पिछले साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर टीम का चयन किया है. बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर डिकॉक वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे.

माना जा रहा था कि वह दस से 12 सप्ताह तक बाहर रह सकते है. यदि ऐसा होता है वह दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप में पहले दो मैच में नहीं खेल पायेंगे.डिकॉक के फिट नहीं होने की दशा में कप्तान एबी डिविलियर्स विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:-
एबी डिविलियर्स ( कप्तान ), हाशिम अमला ( उप कप्तान ), काइल एबट, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, जे पी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, वायने पर्नेल, एरोन फैंगिसो, वर्नोन फिलैंडर, रिली रोसो और डेल स्टेन.

Next Article

Exit mobile version