विश्वकप के लिए न्यूजीलैंड ने टीम की घोषणा की, ट्रेंड बोल्ड टीम में
क्राइस्टचर्च : विश्वकप क्रिकेट के मेजबानों में शामिल न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज टे्रंट बोल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की क्रिकेट विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है. बोल्ट ने 2011 में पदार्पण के बाद से 30 टेस्ट खेले […]
क्राइस्टचर्च : विश्वकप क्रिकेट के मेजबानों में शामिल न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. तेज गेंदबाज टे्रंट बोल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड की क्रिकेट विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है.
बोल्ट ने 2011 में पदार्पण के बाद से 30 टेस्ट खेले हैं लेकिन उन्हें सिर्फ 10 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने टेस्ट में 27 . 4 की औसत से 110 विकेट चटकाए हैं लेकिन वनडे में वह 39 . 6 की औसत से सिर्फ 10 विकेट हासिल कर पाये हैं.
पिछले 12 महीने में हालांकि बोल्ट न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा बन गये हैं. उन्होंन इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 38 विकेट हासिल किये और अक्तूबर में वनडे मैचों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी की.
अनुभवी तेज गेंदबाज काइल मिल्स को भी युवा मैट हेनरी पर तरजीह दी गयी है. मिल्स और बोल्ट के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण के अन्य सदस्य टिम साउथी, मिशेल मैकलेनाघन और एडम मिल्ने होंगे.
टूर्नामेंट के दौरान 36 बरस के होने वाले बायें हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी को दूसरे स्पिनर की भूमिका निभानी पड़ सकती है क्योंकि टूर्नामेंट के दौरान ऑलराउंडर और स्पिनर नाथन मैकुलम को तरजीह दी जा सकती है.
टीम में एकमात्र हैरानी भरा चयन ग्रांट इलियट का है जिन्हें ऑलराउंडर के स्थान के लिए जिमी नीशाम पर तरजीह दी गयी है. इलियट ने अपना पिछला वनडे नवंबर 2013 में खेला था. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल खराब फार्म के बावजूद टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं.
पिछले साल जनवरी में भारत के खिलाफ शतक के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 58 रन है. हाल में टेस्ट मैचों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले टाम लैथम मध्यक्रम मेंबल्लेबाजी करेंगे.टीम की कमान ब्रैंडन मैकुलम के हाथों में ही रहेगी. न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 14 फरवरी को क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.
टीम इस प्रकार है:
ब्रैंडन मैकुलम :कप्तान:, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, नाथन मैकुलम, काइल मिल्स, एडम मिल्ने, ल्यूक रोंची, टिम साउथी, रोस टेलर, डेनियल विटोरी और केन विलियमसन.