क्षेत्ररक्षण से निराश ऑस्ट्रेलियाई कोच लीमैन ने कहा, हमने भारत को वापसी के मौके दिये
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन आज अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण से काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि हमारी टीम का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा, जिससे भारत को वापसी का मौका मिला. स्मिथ ने दो मुश्किल कैच टपकाते हुए भारत के शतकवीर कप्तान विराट कोहली (नाबाद 140) और लोकेश राहुल (110) को जीवनदान […]
सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के कोच डेरेन लीमैन आज अपनी टीम के क्षेत्ररक्षण से काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि हमारी टीम का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा, जिससे भारत को वापसी का मौका मिला.
स्मिथ ने दो मुश्किल कैच टपकाते हुए भारत के शतकवीर कप्तान विराट कोहली (नाबाद 140) और लोकेश राहुल (110) को जीवनदान दिये जिससे भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 342 रन बना लिये हैं.
लीमैन ने मजाकिया लहजे में कहा, कुल मिलाकर सब कुछ सही था लेकिन आज सिर्फ कप्तान ने ऐसा किया, क्या ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, हां, मौकों का फायदा नहीं उठा पाना निराशाजनक था. ये मुश्किल मौके थे लेकिन आपको इस तरह के पिच पर ऐसे कैच पकड़ने होते हैं जहां गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलती.
हमें ये मौके भुनाने की जरूरत थी और लगातार दो टेस्ट में ऐसा हो चुका है. मैच में अभी काफी समय बचा है. उन्होंने कहा, पिछले सत्र में हमने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. ईमानदारी से कहूं तो दो टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन हुआ क्योंकि पहले दो मैचों में हमने काफी अच्छा क्षेत्ररक्षण किया. अब हमें 20 विकेट चटकाने के लिए अधिक मौके बनाने होंगे.