22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वकप टीम में हुआ चयन, लेकिन बलात्कार के आरोप में गये जेल

ढाका : बांग्लादेश की क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल रुबेल हुसैन आज सलाखों के पीछे पहुंच गए जब उन्हें अभिनेत्री से बलात्कार के आरोप में हिरासत में भेजा गया. ढाका के एक मजिस्ट्रेट ने हुसैन को हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले 19 साल की नाजनीन अख्तर हैप्पी ने पिछले महीने इस […]

ढाका : बांग्लादेश की क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल रुबेल हुसैन आज सलाखों के पीछे पहुंच गए जब उन्हें अभिनेत्री से बलात्कार के आरोप में हिरासत में भेजा गया.

ढाका के एक मजिस्ट्रेट ने हुसैन को हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले 19 साल की नाजनीन अख्तर हैप्पी ने पिछले महीने इस क्रिकेटर के खिलाफ बलात्कार और शादी का झूठा वादा करने की शिकायत दर्ज कराई थी.

अदालत के इस फैसले ने 24 वर्षीय हुसैन के ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने पर सवालिया निशान लगा दिया है. ढाका पुलिस के उपायुक्त अनिसुर रहमान ने बताया, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. मामले की अगली सुनवाई लंबित रहने तक उसे जेल भेज दिया गया है.

अगली सुनवाई के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है. पुलिस ने पिछले हफ्ते हैप्पी की शिकायत पर जांच शुरु की थी. हैप्पी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि यह तेज गेंदबाज महीनों तक करीबी रिश्ते के बाद शादी के वादे से पीछे हट गया है.

शिकायत सुनने के बाद एक अदालत ने हैप्पी और हुसैन के डीएनए परीक्षण कराने का आदेश दिया था. हैप्पी ने इस बीच संवाददाताओं से कहा था कि अगर रुबेल उनसे शादी के लिए तैयार होते हैं तो वह मामला वापस ले सकती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें